4 ओपनिंग बल्लेबाज जिन्होंने वानखेड़े में एक टेस्ट की दोनों पारियों में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया 

मयंक अग्रवाल ने मुंबई टेस्ट में जबरदस्त बल्लेबाजी की
मयंक अग्रवाल ने मुंबई टेस्ट में जबरदस्त बल्लेबाजी की

#3 कृष्णामाचारी श्रीकांत बनाम वेस्टइंडीज (1987)

कृष्णामाचारी श्रीकांत
कृष्णामाचारी श्रीकांत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत एक जबरदस्त बल्लेबाज थे। श्रीकांत ने सालों तक भारतीय टीम को सेवाएं दी, जिन्हें एक आक्रमक सलामी बल्लेबाज के रूप में जाना जाता था। श्रीकांत ने टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया। क्रिस श्रीकांत ने साल 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े के मैदान में एक मैच की दोनों ही पारियों में पचास या उससे ज्यादा रन बनाए थे। इस मैच की पहली पारी में श्रीकांत ने 71 रन बनाए तो दूसरी पारी में उन्होंने 65 रन का योगदान दिया था।

#4 मयंक अग्रवाल बनाम न्यूजीलैंड (2021)

मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल ने कमाल कर दिखाया। मयंक ने इस मैच की दोनों ही पारियों में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने जहां पहली पारी में 150 रन का स्कोर बनाया, तो दूसरी पारी में भी उनका बल्ला शानदार अंदाज में बोला और उनके बल्ले से 62 रनों की पारी निकली। इस तरह से मयंक अग्रवाल वानखेड़े के मैदान में किसी एक टेस्ट की दोनों ही पारियों में 50 से उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले चौथे सलामी बल्लेबाज बन गए।

Quick Links