4 ओपनिंग बल्लेबाज जिन्होंने भारत में टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाया है 

भारत में चौथी पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
भारत में चौथी पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

#2 सैयद मुश्ताक अली - 106 बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता (1948)

सैयद मुश्ताक अली
सैयद मुश्ताक अली

अपने समय के सबसे दिग्गज ओपनिंग भारतीय बल्लेबाजों में शुमार सैयद मुश्ताक अली ने 1948 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में 106 रन बनाए थे। शतकीय पारी खेलकर उन्होंने अपने टीम को मैच हारने से बचाने में मदद की थी। मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 431 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय टीम 5वें दिन के खत्म होने तक 325/3 का स्कोर बनाकर मैच ड्रॉ कराने में सफल रही थी।

#1 दिमुथ करुणारत्ने - 107 बनाम भारत, बेंगलुरू (2022)

दिमुथ करुणारत्ने
दिमुथ करुणारत्ने

श्रीलंकाई कप्तान एवं ओपनिंग बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ चौथी पारी में 107 रन बनाए। इसी के साथ वे भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले और मार्क टेलर के बाद शतक जड़ने वाले दूसरे विदेशी ओपनिंग बल्लेबाज बन गए। इस मैच में श्रीलंकाई टीम को 238 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links