#3 मनन वोहरा
मनन वोहरा का 2018 का आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था, उन्होंने उस सीजन में 4 मैचों में महज 55 रन ही बनाए थे, जबकि घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ही साल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें खरीदा था। हालांकि साल दर साल उनका प्रदर्शन गिरता चला गया। वहीं 2019 की नीलामी में राजस्थान ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया है और यह भी कहा जा सकता है कि मनन वोहरा आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।
#2 संजू सैमसन
विकेटकीपर खिलाड़ी संजू सैमसन का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है, सैमसन ने अभी तक अपने करियर में 93 मैचों में 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 2209 रन अपने नाम किए हैं। जबकि 2019 के सीजन में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 342 रन बनाए थे। सैमसन अपने आईपीएल करियर में 2 शतक भी लगा चुके हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पिंक जर्सी वाली यह टीम एक बार फिर से इस खिलाड़ी से ओपनिंग करवा सकती है।
#1 जोस बटलर
जोस बटलर ने 2019 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से महज 8 पारियों में ही 311 रन बना डाले थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.70 का रहा था। जबकि अपने 4 साल के आईपीएल करियर में बटलर ने 45 मैचों में 1386 रन अपने नाम किए हैं। बटलर को उनके खेलने के आक्रामक अंदाज के लिए जाना जाता है और यह कहा जा सकता है कि वह आईपीएल 2020 में भी अपनी टीम को एक बार फिर से शानदार शुरुआत दिलाते नजर आ सकते हैं।