#3 सैम बिलिंग्स
कोलकाता नाइटराइडर्स की फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में दो करोड़ की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया है। बिलिंग्स के रूप में केकेआर की टीम को टी-20 प्रारूप का एक अनुभवी बल्लेबाज मिला है। इनके आईपीएल करियर की बात करें तो बिलिंग ने अब तक 22 मुकाबले खेले हैं। जिसमें इन्होनें 133 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं। बिलिंग्स केकेआर टीम के लिए किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।
#4 सुनील नारेन
सुनील नारेन कितने प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं ये बात क्रिकेट जगत से जुड़े सभी लोग जानते हैं। शायद इसी वजह से केकेआर की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले नारेन को 6 करोड़ रूपये में रिटेन कर लिया था। सीएसके के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में कप्तान अय्यर इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन टीम से बाहर रखने की गलती नहीं करने वाले हैं। सुनील अपने आईपीएल करियर (134 मैचों) में अभी तक 6.7 की बेहतरीन औसत से 143 चटका चुके हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 954 रन बना चुके हैं जिसमें 4 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।