4 विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मैच में खेलते नजर आ सकते हैं 

राजस्थान रॉयल्स के पास अच्छे विकल्प उपलब्ध हैं
राजस्थान रॉयल्स के पास अच्छे विकल्प उपलब्ध हैं

#3 जिमी नीशम

जिमी नीशम
जिमी नीशम

न्यूजीलैंड के जिमी नीशम को राजस्थान रॉयल्स अपने पहले मैच में बतौर ऑलराउंडर खिला सकती है। नीशम के पास आईपीएल में भी खेलने का भी अनुभव है और वह अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए छोटे प्रारूप में नियमित सदस्य हैं। इनके पास मध्य के ओवरों में गेंदबाजी करने का हुनर है, वहीं लम्बे-लम्बे छक्के लगाने की काबिलियत भी है। राजस्थान ने नीशम को 1.50 के बेस प्राइस पर ही खरीदा था और यह खिलाड़ी हमें तीसरे विदेशी खिलाड़ी के रूप में नजर आ सकता है।

#4 ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट

राजस्थान रॉयल के लिए पहले मैच में तेज गेंदबाजी विभाग के लीडर के रूप में न्यूजीलैंड के ही तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट नजर आ सकते हैं। राजस्थान ने बोल्ट को मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ देकर खरीदा था। इससे पहले यह गेंदबाज मुंबई इंडियंस का हिस्सा था और उनके लिए काफी सफल भी हुआ था। हालांकि मुंबई ने इन्हें रिटेन नहीं किया और इसका फायदा राजस्थान रॉयल्स ने उठाया। बोल्ट को नई गेंद के साथ गेंदबाजी करना काफी रास आता है और सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए काफी बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

Quick Links