# 2 मोहम्मद शमी
इस सूचि में सबसे अगला नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का आता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज से मोहम्मद शमी को आराम दिया जाना लगभग तय ही माना जा रहा हैं। इस बात की पुष्टि स्वयं टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री भी कर चुके हैं। रवि शास्त्री ने न्यूजीलैंड में एकदिवसीय सीरीज 4-1 से जीतने के बाद अपने बयान में शमी को आराम दिए जाने की बात कही थी।
सिर्फ रवि शास्त्री का बयान ही नहीं, बल्कि मोहम्मद शमी को वाकई में आराम दिया जाना चाहिए। हम सभी यह बात बड़े ही अच्छे से जानते हैं कि एक तेज गेंदबाज के लिए उसकी फिटनेस काफी अहम होती है और शमी टीम इंडिया के लिए लम्बे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने ज्यादातर टेस्ट मैच ही खेले हैं। हाल में ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में मोहम्मद शमी ने काबिले तारीफ प्रदर्शन भी किया था। विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भुवनेश्वर कुमार के साथ साथ शमी को आराम दिया जा सकता हैं।