#1 रोहित शर्मा
इस सूचि में सबसे अंतिम नाम वनडे और टी-20 क्रिकेट टीम के उपकप्तान और टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा का आता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एकदिवसीय सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी आराम दिया जा सकता हैं। टीम के अन्य कई खिलाड़ियों की तरह रोहित शर्मा भी पिछले लम्बे समय से लगातार टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसे में चयन समिति उनको विचार देने के बारे में गहन विचार कर सकती है।
इस बात में कोई शक नहीं हैं कि रोहित शर्मा के बिना भारतीय टीम एकदम अधूरी नजर आती है, लेकिन विश्व कप और आईपीएल जैसे दो बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए रोहित शर्मा को आराम दिया जाना चाहिए। मोहम्मद शमी की तरह मुख्य कोच रवि शास्त्री, रोहित शर्मा को आराम दिए जाने की बात भी अपने बयान में लगभग साफ़ ही कर चुके हैं।
आप सभी को बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच शनिवार, 2 मार्च को हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा और पांच वनडे मैचों की श्रृंखला से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें दो टी20 मैच की सीरीज खेलती नजर आएगी।
Get Cricket News In Hindi Here