IPL 2020- चार खिलाड़ी जिनके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए यह सीजन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है

सुरेश रैना
सुरेश रैना

#3 रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन 
रविचंद्रन अश्विन

एक समय पर क्रिकेट के छोटे प्रारूपों में एमएस धोनी के सबसे बड़े हथियार के रूप में गेंदबाजी टीम का हिस्सा होने वाले अश्विन पिछले काफी समय से भारत की सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे हैं। दरअसल कलाई के स्पिनरों का महत्व बढ़ते हुए देख अश्विन के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया और जल्द ही कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनरों ने उनकी जगह ले ली।

अश्विन आखिरी बार भारतीय टीम के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट में जुलाई 2017 में खेलते हुए नजर आये थे। इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने अश्विन अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहेंगे।

#4 रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा

कर्नाटक के रॉबिन उथप्पा ने 2006 में भारत के लिए अपना पहला मुकाबला खेला और वह टीम में अपने विस्फोटक अंदाज़ से खेलने के लिए जाने जाते थे। हालांकि उथप्पा को सहवाग, सचिन जैसे दिग्गजों की वजह से ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन फिर भी उनके शानदार घरेलू प्रदर्शन की वजह से उनकी काबिलियत पर किसी को शक नहीं था।

उथप्पा ने हाल के वर्षों में एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदे जाने के बाद, उथप्पा इस अवसर का सबसे अधिक लाभ उठाने के लिए तैयार होंगे और अच्छा प्रदर्शन कर टीम में वापिस आना चाहेंगे।

Quick Links