4 Players Who may out from First T20I: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शानदार समापन के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए रवाना हो गई है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होने वाली है। इस सीरीज के लिए दोनों टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हालांकि पहले मुकाबले में सभी युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल सकती है। ऐसे में आज हम आपको 4 खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिन्हें पहले मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिल सकता है।
इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिल सकता है मौका
4. साई सुदर्शन
भारत के युवा प्रतिभावान बल्लेबाज साई सुदर्शन को हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए चुना गया है। शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के पहले दो मुकाबलों से बाहर होने के बाद साई को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम में शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं ऐसे में साई को शायल पहले मैच में शामिल नहीं किया जाए।
3. ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल दूसरे खिलाड़ी है जिन्हें भारतीय टीम पहले मैच से बाहर कर सकती है। हालांकि जुरेल ने अपने टेस्ट डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम जितेश शर्मा को मौका दे सकती है। जितेश पहले भी भारत के लिए टी20 फॉर्मेट खेल चुके हैं ऐसे में टीम उनपर ही भरोसा दिखा सकती है।
2. तुषार देशपांडे
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मुकाबले में तुषार देशपांडे को भी बाहर किया जा सकता है। तुषार का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से शानदार रहा है। हालांकि उन्हें पहले मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि सीरीज में भारतीय टीम तुषार को किसी न किसी मुकाबले में मौका दे सकती है।
1. हर्षित राणा
हर्षित राणा भारतीय टीम के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने के लिए बेताब हैं। हालांकि जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मुकाबले में हार्षित को बाहर रहना पड़ सकता है। भारतीय टीम में आवेश खान, खलील अहमद और मुकेश कुमार जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूद हैं। ऐसे में इन गेंदबाजों के रहते हर्षित को पहले मैच में मौका मिलना मुश्किल है।