#1 अजिंक्य रहाणे
भारत के सफल बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने से पहले शुरूआती तीन आईपीएल के सीजन में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे हैं। किंतु इस दौरान अजिंक्य रहाणे टीम में अपनी जगह नियमित रूप से पक्की नहीं कर पाए। अजिंक्य रहाणे को आईपीएल के तीनों सीजन में सिर्फ 10 मुकाबले खेलने का मौका दिया गया, किंतु अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन संतोषजनक रहा। इन मुकाबलों में अजिंक्य रहाणे ने कुल 148 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे।
2011 में आईपीएल सीजन के दौरान अजिंक्य रहाणे को राजस्थान रॉयल्स टीम में लिया गया, जो वर्तमान में उस टीम के कप्तान हैं। अजिंक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल की ओर से 80 मुकाबलों में दो हजार से अधिक रन बनाए हैं जिसमें 16 अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। अगर अजिंक्य रहाणे को मुंबई इंडियंस की ओर से उचित बल्लेबाजी क्रम में मौका दिया जाता तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकते थे।