दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल का मिनी ऑक्शन इस बार 18 फरवरी को चेन्नई में आयोजित होगा। इस बार ऑक्शन में कुल 1097 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया है। इस ऑक्शन में आईपीएल के अलावा दूसरी टी20 लीग खेलने वाले खिलाड़ियों ने भी अपना नाम ऑक्शन के लिए दर्ज करवाया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का समापन हुआ, जिसे सिडनी सिक्सर्स ने जीता। इस साल बिग बैश में कई बल्लेबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला, जो आईपीएल का हिस्सा नहीं है।
आईपीएल ऑक्शन को मद्देनजर रखते हुए टीम के मालिकों ने दूसरी क्रिकेट लीगों में भी अपनी नजर बनाये रखी। इस कड़ी में बिगबैश का नाम भी आता। बिग बैश में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को पहले भी आईपीएल में खेलने का मौका मिला है। इस सीजन भी कई खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के जरिये आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे है। जिन्हें बिगबैश में किये गए अच्छे प्रदर्शन का इनाम आईपीएल ऑक्शन में मिल सकता है।
यह भी पढ़े: 4 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक और 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया
4 खिलाड़ी जो बिग बैश में किये गए शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकते हैं
#4 तनवीर सांघा
लेग स्पिनर तनवीर सांघा आईपीएल में सिडनी थंडर के लिए खेलते हैं और इस सीजन इस लेग स्पिनर ने सभी को काफी प्रभावित किया है। सांघा को उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ही हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गयी ऑस्ट्रेलिया की टी20 में शामिल किया गया है। बिगबैश में इस सीजन डेब्यू करने वाले सांघा ने 14 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किये। आईपीएल के इस सीजन के भारत में होने की संभावनाएं हैं, ऐसे में कई टीमें सांघा को अपनी टीम शामिल करना चाहेंगी।
#3 एलेक्स हेल्स
टी-20 स्पेशलिस्ट होने के बावजूद एलेक्स हेल्स ने अपने करियर में सिर्फ छह आईपीएल मैच खेले हैं। वह आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने छह पारियों में कुल 148 रन बनाए थे। बैन के बाद वापसी करने वाले हेल्स ने कई टी20 लीग में हिस्सा लिया और शानदार बल्लेबाजी की। हेल्स बिगबैश के इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। उन्होंने 15 पारियों में 543 रन बनाये। आईपीएल में कई टीमों को एक विष्फोटक ओपनर की तलाश है , ऐसे में हेल्स को इस साल आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।
#2 जेम्स विंस
इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस का बल्ला भी इस सीजन बिगबैश में अपनी टीम सिडनी सिक्सर्स के लिए खूब चला है और उन्होंने टीम को ख़िताब जिताने में अहम योगदान दिया है। विंस ने प्लेऑफ और फाइनल लगातार दो अहम मुकाबलों में ९०+ का स्कोर बनाया और टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। विंस को टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव है और बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत उन्हें उनका पहला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट इस सीजन दिलवा सकती है।
#1 झाय रिचर्डसन
इस साल आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के ना होने से उन्हीं के हमवतन तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन पर सभी की नजरे होंगी। रिचर्डसन एक शानदार टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं और इस सीजन उन्होंने बिगबैश लीग में सर्वाधिक विकेट चटकाए। रिचर्डसन ने 17 पारियों में 29 विकेट अपने नाम किये और पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए अहम योगदान दिया। आईपीएल में कई टीमों को अच्छे विदेशी तेज गेंदबाज की तलाश है जो विकेट लेने का काम कर सके। ऐसे में कई आईपीएल टीमों की नजर इस गेंदबाज पर होंगी।