किसी भी खिलाड़ी से अगर क्रिकेट के सबसे कठिन प्रारूप के बारे में पूछोगे तो उसका जवाब होगा टेस्ट क्रिकेट। टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है , जिसमें गेंदबाज हो या फिर बल्लेबाज दोनों को ही धैर्य के साथ लगातार कठिन परिश्रम करना पड़ता है तब जाकर सफलता मिलती है। क्रिकेट के हर प्रारूप में ऑलराउंडर खिलाड़ियों का अपना ही महत्त्व होता है। टेस्ट क्रिकेट में एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से ही योगदान दे सकता है।
यह भी पढ़े: 3 टीमें जो आईपीएल ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल के लिए बोली लगा सकती है
टेस्ट क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए बतौर बल्लेबाज शतक लगाना तथा एक गेंदबाज के तौर पर एक मैच में 10 विकेट लेना बहुत ही खास उपलब्धि होती है और इस उपलब्धि को कई खिलाड़ियों ने काफी कम उम्र में ही हासिल किया है। इस आर्टिकल में हम उन 4 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं , जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक और 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।
4 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक और 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया
#4 मेहदी हसन मिराज (23 साल 102 दिन)
बांग्लादेश के लिए साल 2016 में टेस्ट डेब्यू करने वाले मेहदी हसन मिराज एक दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं , जो निचले क्रम में थोड़ी-बहुत बल्लेबाजी करना भी जानते हैं। मिराज टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट लेने का कारनामा पहले ही कर चुके थे और आज वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाकर यह खिलाड़ी उन खिलाड़ियोंकी सूची में शामिल हो गया , जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाया और 10 विकेट लिए हैं। मिराज ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट पारियों में 6-6 विकेट लिए थे और आज वेस्टइंडीज के खिलाफ 103 रन की शानदार पारी खेली।
#3 इरफ़ान पठान (23 साल 43 दिन)
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। पठान शुरूआती दौर में स्विंग गेंदबाज के तौर पर आये थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने बल्ले से भी अहम योगदान दिया। पठान ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 विकेट लेने का कारनामा साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था। इसके बाद साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ 23 साल 43 दिन की उम्र में शतक बनाया। इस तरह पठान यह दोनों उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।
#2 सर इयान बॉथम (22 साल 277 दिन)
सर इयान बॉथम एक शानदार ऑलराउंडर थे , जिन्होंने अपने ऑलराउंड खेल से इंग्लैंड को कई शानदार जीत दिलाई। टेस्ट करियर में इयान बॉथम के नाम 102 टेस्ट मैच में 383 विकेट और 5200 दर्ज हैं , जो उनकी ऑलराउंड काबिलियत को दर्शाते हैं। बॉथम ने सबसे पहले टेस्ट में शतक बनाने का कारनामा साल 1978 में किया था , इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 1978 में टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 11 विकेट हासिल किये थे। इस तरह बॉथम टेस्ट क्रिकेट में यह दोनों उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।
#1 कपिल देव (21 साल 14 दिन)
भारत के सबसे महान क्रिकेट ऑलराउंडर कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में शतक और 10 विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे और उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है। कपिल ने 1979 में अपना सबसे पहला टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया था। इसके बाद साल 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर कपिल ने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।