#2 ऋषभ पंत
इस लिस्ट में कई लोगों को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम देखकर हैरानी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पंत अभी तक भारत के लिए मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आये हैं। हालांकि उन्हें बतौर ओपनर भविष्य में अपनाया जा सकता है क्योंकि इनके पास तेजी से रन बनाने की कला है और पंत इस कला का इस्तेमाल करके पॉवरप्ले का बखूबी फायदा उठा सकते हैं, जो सीमित ओवरों के खेल में बहुत महत्वपूर्ण है। पंत ने भारतीय टीम के लिए अंडर-19 विश्व कप में ओपनिंग करते हुए 6 मैचों में 44.5 की औसत से 257 रन बनाये थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 104.29 का था, जो यह साफ़ दर्शाता है कि वह किस शैली के ओपनिंग बल्लेबाज हैं।
#1 पृथ्वी शॉ
छोटी सी ही उम्र में कई बड़े रिकॉर्ड बनाकर धमाल मचाने वाले पृथ्वी शॉ भारत के लिए निश्चित तौर पर भविष्य में सीमित ओवरों के खेल में प्रमुख ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं। इस खिलाड़ी का जिस तरह का खेल है, वो भारतीय टीम को पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग की याद दिला सकता है। शॉ के पास तेजी से बड़ी पारी खेलने की कला है और उन्होंने अलग-अलग स्तर पर अपने प्रदर्शन से इस बात को साबित भी किया है। शॉ ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी तथा आईपीएल में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी।