#2 एलेक्स कैरी
आईपीएल में पिछलसे सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले एलेक्स कैरी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। पंत के चोटिल होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने कैरी को 3 मैचों में खिलाया लेकिन कैरी कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और अपनी 3 पारियों को मिलाकर महज 32 रन ही बना सके। इस बल्लेबाज ने आईपीएल के प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए बिग बैश के इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया। कैरी ने 13 पारियों में 425 रन बनाये और एक शतक भी जड़ा था।
#1 ग्लेन मैक्सवेल
पिछले आईपीएल सीजन ग्लेन मैक्सवेल ने अपने प्रदर्शन से सभी को बहुत निराश किया था। मैक्सवेल पूरे टूर्नामेंट रन बनाने के लिए जूझते रहे और 13 मैचों में मात्र 108 रन जोड़ पाए। हालांकि मैक्सवेल ने बिग बैश के इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर अपने आप को टी20 का बड़ा खिलाड़ी साबित किया। मैक्सवेल ने इस सीजन खेली 13 पारियों में 379 रन बनाये। इसके अलावा भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी इनका बल्ला खूब चला था।