टी20 क्रिकेट को फटाफट क्रिकेट कहा जाता है। इसमें बल्लेबाज जितना हो सके तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं। यही वजह है कि अब तक टी20 क्रिकेट में कई बल्लेबाज शतक भी जड़ चुके हैं और कुछ बल्लेबाज ऐसे भी हैं, जिन्होंने 150 से ज्यादा रन बनाए हैं।
टी20 में बल्लेबाज चौके-छक्के पर ज्यादा विश्वास रखते हैं और उसी से ज्यादा रन बनाते हैं। इसी कड़ी में बल्लेबाज एक पारी में काफी ज्यादा बाउंड्री लगाने की कोशिश करते हैं। अभी तक कई बल्लेबाजों ने टी20 में ताबड़तोड़ छक्के लगाए हैं। क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी अपने छक्कों के लिए मशहूर है।
तो आइए जानते हैं कि वो 5 खिलाड़ी कौन-कौन से हैं, जिन्होंने टी20 की एक पारी में 15 से भी ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा किया है।
4.हजरतुल्लाह जजई - 16 छक्के
अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई के नाम टी20 क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था और 16 छक्के लगाए थे।
देहरादून में खेलते हुए हजरतुल्लाह जजई ने उस्मान गनी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 236 रनों की जबरदस्त साझेदारी की थी। जजई ने 162 रनों की विस्फोटक पारी खेली और अपनी पारी में 11 चौके और 16 छक्के लगाए।
आप उनकी इस पारी का यहां लुत्फ उठा सकते हैं: