#2 क्रिस श्रीकांत (217 पारियां)
पूर्व भारतीय खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत अपने करियर के समय एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते थे। उनका बल्लेबाजी का अंदाज दर्शकों को पसंद आता था। श्रीकांत अपनी बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते थे। श्रीकांत ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 1981 में वनडे प्रारूप से की थी और उसके बाद इन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। इस बल्लेबाज ने अपने करियर में भारत के लिए बतौर ओपनर 217 पारियां खेली और 6153 रन बनाये।
#1 शिखर धवन (260 पारियां)
भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने जब भी भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला, उन्होंने हमेशा ओपनिंग ही की है। इस बल्लेबाज ने 2010 में वनडे प्रारूप के साथ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। हालांकि धवन तब उतने असरदार नहीं साबित हुए थे लेकिन बाद में जब उन्होंने दोबारा वापसी की तो उनका खेल एक अलग ही स्तर का देखने को मिला। धवन ने अपने करियर में अभी तक वनडे और टेस्ट को मिलाकर बतौर ओपनर 260 पारियों में 9965 रन बनाये हैं।