#2 माइकल हसी
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए की थी। हसी ने अपने पहले ही मैच में शानदार शतक बनाया था लेकिन उन्हें उस सीजन मात्र तीन ही मैचों में मौका मिला। हसी ने चेन्नई के लिए 2008 से लेकर 2013 आईपीएल तक खेला और इस दौरान 50 मैचों में 1768 रन बनाये। 2014 मेगा ऑक्शन में चेन्नई के द्वारा रिलीज किये जाने के बाद हसी को आईपीएल 2014 के लिए मुंबई इंडियंस ने खरीदा। मुंबई के लिए हसी ने मात्र 9 मैच खेले और 209 रन बनाये।
#1 अम्बाती रायडू
मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले अम्बाती रायडू ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2010 में की थी। इस टीम के लिए रायडू ने 8 सीजन खेले और अपनी बल्लेबाजी से महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने मुंबई के लिए 114 मैचों में 2416 रन बनाये। इसके बाद 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए रायडू अभी तक इस टीम के लिए 45 मैचों में 1243 रन बनाये।