4 खिलाड़ी जिनके नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक दर्ज है 

श्रेयस अय्यर और मोहम्मद अज़हरुद्दीन ऐसा कारनामा कर चुके हैं
श्रेयस अय्यर और मोहम्मद अज़हरुद्दीन ऐसा कारनामा कर चुके हैं

#2 मोहम्मद अजहरुद्दीन (37 गेंद) बनाम मुंबई, 2021

मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन

2021 में मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केरल के मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक धमाकेदार पारी खेली थी और सभी को अपनी शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित किया था। अजहरुद्दीन ने मात्र 37 गेंदों में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया था और अपनी टीम को मुंबई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ आसानी से जीत दिला दी थी। अजहरुद्दीन ने 54 गेंदों में नाबाद 137 रन बनाये थे और अपनी पारी में 9 चौके और 11 छक्के भी जड़े थे।

#1 ऋषभ पंत (32 गेंद) बनाम हिमाचल, 2018

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है। पंत ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए साल 2018 में हिमाचल के खिलाफ मात्र 32 गेंद में शतक जड़ दिया था। हिमाचल प्रदेश के 145 रन के टारगेट को दिल्ली ने बिना कोई विकेट खोये हासिल कर लिया था। पंत ने इस मैच में 38 गेंदों में 116 रन बनाये थे। अपनी पारी में पंत में 8 चौके और 12 छक्के जड़े थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar