#3 झाय रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी बिग बैश के इस सीजन में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले झाय रिचर्डसन ने भी इस साल अपना नाम आईपीएल के लिए रजिस्टर किया था और सभी को उम्मीद भी थी कि उन्हें जरूर कोई ना कोई टीम जरूर खरीदेगी लेकिन उन्हें इतनी बड़ी रकम में खरीदा जायेगा, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। 1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ की भारी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया। इस ऑक्शन में कोई अन्य विदेशी प्रमुख तेज गेंदबाज नहीं था, जिसका फायदा रिचर्डसन को मिला।
#1 काइल जैमिसन
अपने पहले ही ऑक्शन में न्यूजीलैंड के लम्बे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने धमाल मचाते हुए इस ऑक्शन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का फायदा जेमिसन को आईपीएल ऑक्शन में मिला। न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज को अंतर्राष्ट्रीय स्तर में टी20 का उतना अनुभव नहीं है लेकिन घरेलू टी20 का ठीक-ठाक अनुभव है। 75 करोड़ के बेस प्राइस वाले जैमिसन को आरसीबी ने 15 करोड़ की बड़ी धनराशि में खरीदा है।