वनडे क्रिकेट के सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 12वां संस्करण इस बार इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप 2019 में कुल 48 मैच खेले जायेंगे जिसका फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप 2019 के फॉर्मेट में थोडा बदलाव किया गया है इस बार विश्व कप में 'राउंड रॉबी' फॉर्मेट के तहत प्रत्येक टीम अन्य सभी टीमों के साथ एक एक मैच खेलेगी।
वर्ल्ड कप 2019 में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को ख़िताब की प्रमुख दावेदार माना रहा है, लेकिन अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी छोटी टीमें भी इस विश्व कप में बड़ा बदलाव कर सकती है।
#1 वीवीएस लक्ष्मण:
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण 90 दशक के अंत और 2000 की शुरुआत में भारतीय टीम के रीढ़ की हड्डी थे। वे टेस्ट जैसे लंबे फॉर्मेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते थे।
वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम के लिए 134 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 225 पारियों में उन्होंने 45.5 की शानदार औसत से 8781 रन बनाए। अपने टेस्ट करियर में वीवीएस लक्ष्मण ने 17 शतक, 2 दोहरा शतक और 56 अर्धशतक भी लगाए। वें कैसी भी परिस्थिति में धर्यपूर्ण बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है।
वनडे क्रिकेट की बात करें तो वीवीएस लक्ष्मण ने इस फोर्मेट में 86 मैच खेले, जिनकी 83 पारियों में 2338 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 30.76 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 6 शतक और 10 अर्धशतक भी अपने नाम किये।
वीवीएस लक्ष्मण उन खिलाड़ियों में से थे जो 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके थे। वे बड़े फॉर्म में धर्यपूर्ण और सिमित ओवर में तेज गति से बल्लेबाजी करने के लिए भी जाने जाते है। लेकिन इनमें बावजूद वो एक भी विश्व कप नहीं खेल पाए।