# 2 जस्टिन लैंगर:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर ने बतौर कोच ऑस्ट्रेलियाई टीम को फिर से संगठित करने में अहम भूमिका निभाई है। जस्टिन लैंगर 2000 के दशक में मैथ्यू हेडन के साथ टेस्ट में पारी की शुरुआत करते थे। इस जोड़ी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज से दुनियाभर के गेंदबाजो में अपनी धाक जमाई थी।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज जस्टिन लैंगर ने टेस्ट क्रिकेट में 105 मैच खेले, जिनकी 182 पारियों में उन्होंने 44.74 की औसत से 7696 रन बनाए। इस दौरान जस्टिन लैंगर ने 23 शतक, 3 दोहरा शतक और 30 शतक भी लगाए।
उन्होंने वनडे क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की जिसमें उन्होंने 8 मैचों की 7 पारियों में 32.00 की औसत से 160 रन बनाए। 1997 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये मैच के बाद उन्होंने कभी वनडे क्रिकेट नहीं खेला और यही उनके विश्व कप नहीं खेल पाने की सबसे बड़ी वजह बनी।