4 दिग्गज खिलाड़ी जो अपने करियर में कभी वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए

KR Beda
VVS Laxman, in spite of his brilliant technique and class, never featured in an Indian World Cup squad

#3 एलिस्टेयर कुक:

Enter caption

एलिस्टेयर कुक टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की तरफ से खेलने वाले महान बल्लेबाजों में से एक थे। वो इंग्लैंड के सबसे अनुभवी ही नहीं बल्कि इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है। उन्होंने अपने करियर में 161 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 291 पारियों में उन्होंने 45.35 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 12475 रन बनाए। कुक ने इस दौरान 33 शतक, 5 दोहरा शतक और 57 अर्धशतक भी लगाए।

इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ 2006 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की और अपने पहले ही मैच में 39 रनों की शानदार पारी खेली। अपने वनडे करियर में उन्होंने 92 मैचों की 92 पारियों में उन्होंने 36.41 की औसत से 5 शतक और 19 अर्धशतक लगाते हुए 3204 रन बनाए।

सर एलिस्टेयर कुक के वनडे और टेस्ट में कितना भी अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन उन्हें कभी भी वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिला।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता