# 4 मैथ्यू होगार्ड:
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड 2000 से 2007 की अवधि में सबसे खतरनाक गेंदबाज बनकर उभरे। आउट स्विंग और विविधता भरी गेंदे विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किले पैदा करती थी।
मैथ्यू होगार्ड ने साल 2000 में एंड्रयू कैडिक के स्थान पर अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपने करियर में 67 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 122 पारियों में 30.5 की औसत और 3.26 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 248 विकेट चटकाए।
मैथ्यू होगार्ड ने अपने वनडे करियर में 26 मैच खेले, जिनकी 26 पारियों में 36 की औसत और 5.29 की इकॉनमी से 1152 रन देकर 32 विकेट लेने में सफल रहे। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 49 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा।
मैथ्यू होगार्ड ने अपना अंतिम वनडे मैच भारतीय टीम के सामने खेला। इसके बाद लगातार ख़राब फॉर्म के चलते उन्हें 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा। शायद यही कारण रहा कि वो एक भी विश्व कप नहीं खेला पाए।