#1 केएल राहुल
शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में विश्व कप में लगी चोट से उबरने के बाद वापसी की थी और उन्हें टी-20 में सलामी बल्लेबाज के रूप में के एक बार फिर से मौका मिला था। लेकिन वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। शिखर धवन दोनों ही मैचों में नाकाम रहे और केवल 24 रन ही जोड़ सके।
धवन के इस प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन पहले दो मैचों में बाहर रहे युवा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को मौका दे सकता है। पहले दो टी-20 मैचों में राहुल को मौका ना मिलने से काफी लोग हैरान थे। वैसे भी केएल राहुल का टी-20 प्रारूप में शिखर धवन से काफी ज्यादा बेहतर रिकॉर्ड है। राहुल ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की 24 पारियों में 43 से ज्यादा की औसत से 879 रन बनाये हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।