1. उनके पास हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचा है
महेंद्र सिंह धोनी के नाम दुनिया के किसी अन्य कप्तान से ज्यादा उपलब्धियां है। उन्होंने कप्तान के रूप में आईसीसी की तीनों ट्रॉफियां (विश्व टी20, विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) जीती हैं और कप्तान रहते हुए टीम को नंबर एक टेस्ट टीम भी बनाया। इसके अलावा उनके नाम एशिया कप के खिताब भी हैं। वह भारत के सफ़लतम कप्तानों में से एक हैं।
विश्व कप 2019 टीम में धोनी की मौजूदगी टीम के संकट की स्थिति में होने के लिए महत्वपूर्ण थी। लेकिन वह भारतीय टीम में कुछ समय और बने रहते हैं तो अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों का रास्ता रोक रहे होंगे। यह सही समय पर युवाओं को मौका देने की धोनी की खुद की नीति के खिलाफ है। अतीत में खुद एमएस धोनी ने एक युवा टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में CB सीरीज जीती थी ऐसे में उनको बाकी खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।