3 बड़े रिकॉर्ड जो रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपने नाम कर सकते हैं

England v India - 3rd Vitality International T20

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम 4 नवम्बर से टी-20 सीरीज की शुरुआत करेगी। पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम के कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है और उपकप्तान रोहित शर्मा के हाथ में टीम की कमान होगी। रोहित इससे पहले अपनी कप्तानी में टीम को टीम को एशिया कप और निदहास ट्रॉफी में विजेता बनवाया था। इसके साथ ही उन दोनों टूर्नामेंट में उनका बल्ला भी जमकर बोला था। कप्तान रहते ही उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का सबसे तेज शतक भी बनाया था।

अब एक बार फिर रोहित शर्मा के पास टीम की कमान है। इस बार सामने टी-20 की विश्व विजेता वेस्टइंडीज की टीम है लेकिन रोहित उसे पटखनी देखे में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। इस सीरीज में भारतीय कप्तान के पास टी-20 क्रिकेट के 3 सबसे बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका रहेगा। वह शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं इसी वजह से यह मुश्किल भी नहीं दिख रहा है।

#3 सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय छक्के

Enter caption

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भारतीय सीमित ओवरों की टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज बने रोहित शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है। उन्होंने बल्लेबाजी कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम वनडे में वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। अब उनके पास टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।

अभी तक खेले 84 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की 77 पारियों में उनके बल्ले से 89 छक्के निकले हैं। अभी वह सबसे ज्यादा छक्के मारने में चौथे स्थान पर हैं। सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल और कीवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं। दोनों के नाम 103 छक्के दर्ज हैं। रोहित को इनसे आगे निकलने के लिए 3 मैच में 15 छक्के लगाने होंगे। वह जिस फॉर्म में चल रहे हैं, यह ज्यादा मुश्किल नहीं लगता।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#2 सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन

ICC World Twenty20 India 2016: Semi-Final: West Indies v India

रोहित शर्मा ने 2007 वर्ल्ड टी-20 में अपना टी-20 डेब्यू किया था। उसके बाद से वह लगातार टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अभी तक हुए सभी वर्ल्ड टी-20 भी खेले हैं। रोहित महेंद्र सिंह धोनी (93) के बाद सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक 84 मैच खेले हैं। इनमें उनके बल्ले से 32.59 की औसत से 2086 रन निकले हैं। इसमें 439 रन सिर्फ 2018 में ही बने हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के नाम दर्ज है। गुप्टिल ने अभी तक 2271 रन बनाये हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच में अगर रोहित के बल्ले से 186 रन निकले हैं तो वह गुप्टिल को पीछे छोड़ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#1 सबसे ज्यादा टी-20 शतक

Enter caption

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। उनके बल्ले से अभी तक 3 शतक निकले हैं। इतने ही शतक कीवी सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो के बल्ले से भी निकले हैं। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015 में 106 रनों की पारी खेल अपना पहला शतक बनाया था। उसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 118 और इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को ईडन गार्डन्स में पहला मैच खेलना है। यह मैदान रोहित का सबसे पसंदीदा मैदान भी है। इसके साथ ही वह जिस लय में चल रहे हैं हो सकता है पहले मैच में ही कॉलिन मुनरो को पीछे छोड़ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4 शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएँ।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by मयंक मेहता