# 3 मनीष पांडे
कर्नाटक के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे को आईपीएल 2018 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने चुना था, जिसे एक अच्छी खरीद माना गया था। दुर्भाग्यवश, पांडे बल्ले से नाकाम रहे और उन्होंने सभी को निराश किया। उन्होंने 15 मैच में 115 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन ने मनीष पांडे के अनिरन्तर प्रदर्शन के बावजूद उन्हे टीम में बरकरार रखने का फैसला किया है जो कि वाकई एक दिलचस्प फैसला है। वे मनीष पांडे को जाने दे सकते थे और शायद उन्हें कम खर्च कर के भी वापस ले आ सकते थे। हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया।
मनीष पांडे भारत की टी-20 इलेवन में नियमित नहीं हैं। उनका फॉर्म पिछले कुछ समय से काफी अनिरन्तर रहा है और कुल मिलाकर हैदराबाद की टीम प्रबंधन का ये फैसला समझ से परे हैं।
यह भी पढ़ें: 3 टीमें जो आईपीएल 2019 नीलामी में युवराज सिंह को खरीद सकती है