#2 राजस्थान रॉयल्स (21)
आईपीएल के पहले ही सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही एक ऐसी टीम रही है, जिसके बारे में आप पहले से नहीं अनुमान लगा सकते। इस टीम ने कभी बल्लेबजी करते हुए बड़े लक्ष्यों का सफल पीछा किया तो कभी खराब बल्लेबाजी की वजह से पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और ऑल आउट हो गयी। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 सीजन के दौरान 21 बार ऑल आउट हुयी है।
#1 दिल्ली कैपिटल्स (23)
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ऑल आउट होने वाली टीमों की लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स का नाम सबसे ऊपर है। इस टीम के लिए शुरू से ही कई शानदार खिलाड़ियों ने खेला है लेकिन टीम हाल के वर्षों में जैसा प्रदर्शन कर रही है। वैसा प्रदर्शन शुरुआत में नहीं कर पाई थी। मौजूदा समय में इस टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मौजूद हैं, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दें। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स 23 बार ऑल आउट हुयी है।