#2 पंजाब किंग्स (13)
आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम भी उन टीमों में से एक है, जिसके हाथ अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं लगी है। आईपीएल में इस टीम के लिए कई जबरदस्त बल्लेबाज खेलते हैं लेकिन यह सभी अहम मौकों पर अच्छा करने में नाकाम होने के कारण असफल साबित हुए हैं। हालांकि इस टीम के बल्लेबाज शतक लगाने के मामले में अन्य बड़ी टीमों की तुलना में कहीं आगे हैं। आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से अब तक कुल 13 शतक देखने को मिले हैं। इस दौरान सर्वाधिक 2-2 शतक केएल राहुल और हाशिम अमला ने बनाये हैं।
#1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (15)
आईपीएल ख़िताब जीतने में सबसे ज्यादा संघर्ष करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में कुछ बड़े ही जबरदस्त बल्लेबाजी रिकॉर्ड बनाये हैं। इस टूर्नामेंट में जब भी बल्लेबाजों के रिकॉर्ड की लिस्ट बनेगी, उसमें इस टीम का दबदबा जरूर देखने को मिलेगा। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक हमें आरसीबी की तरफ से देखने को मिले हैं। इस टीम के खिलाड़ियों ने अब तक के इतिहास में कुल 15 शतक लगाए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा 5 शतक विराट कोहली और आरसी की पूर्व बल्लेबाज गेल ने भी 5 शतक बनाये हैं। इस दौरान के लिए संयुक्त रूप से मौजूदा बल्लेबाज विराट कोहली और टीम के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम 5-5 शतक दर्ज हैं।