#3 हरभजन सिंह - शोएब अख्तर (2010 एशिया कप)
2010 के एशिया कप में जब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ तो हमें जबरदस्त मैच के साथ खिलाड़ियों के बीच झड़प भी देखने को मिली। इस मुकाबले में हरभजन सिंह ने छक्का लगाकर भारत को शानदार जीत दर्ज करवाई थी। हरभजन और शोएब अख्तर के बीच बहस की शुरुआत भारत की पारी के 47वें ओवर में हुयी। इस ओवर में हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर की गेंद पर पर छक्का जड़ा और दोनों के बीच जुबानी जंग हुई, फिर उसी ओवर में शोएब अख्तर ने हरभजन के शरीर को टारगेट करते हुए गेंदबाजी की और ओवर के खत्म होने पर दोनों के बीच शब्दों का आदान-प्रदान भी हुआ।
इसके बाद फिर जब हरभजन सिंह ने छक्का लगाकर मैच जिताया तो उन्होंने शोएब अख्तर की तरफ चिल्लाते हुए, जश्न मनाया और अख्तर को यह बिलकुल भी पसंद नहीं आया। अख्तर ने हरभजन को हाथ हिलाकर जाने का इशारा किया।
#4 गौतम गंभीर - कामरान अकमल (2010 एशिया कप)
यह झड़प भी एशिया कप 2010 के उसी मैच की है, जिस मैच में हरभजन और अख्तर के बीच कहासुनी हुयी थी। भारत की बल्लेबाजी के दौरान जब सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर थे उस समय विकेट के पीछे से पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल बार-बार अपील कर रहे थे जिससे गौतम गंभीर बहुत ज्यादा भड़क गए और दोनों के बीच खूब कहासुनी होने लगी।
झगड़ा काफी ज्यादा बढ़ गया था और अन्य खिलाड़ियों तथा अंपायर को बीच-बचाव करने आना पड़ा, जिसके बाद मामला थोड़ा शांत हुआ। हालांकि गंभीर ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 83 रन बनाये तथा प्लेयर ऑफ़ द मैच बने।