4 Times India failed to chase target under 200 in a Test: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों मुंबई में एक करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 147 रन का टारगेट मिला था, लेकिन टीम इंडिया की दूसरी पारी सिर्फ 121 रन के स्कोर पर सिमट गई और इस मैच को 25 रन से गंवा दिया।
रोहित शर्मा एंड कंपनी को न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट मैच में हराने के बाद सीरीज को भी 3-0 से जीत लिया। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में वैसे तो कई बार 200 से ज्यादा रन के स्कोर को भी आसानी से हासिल किया है, लेकिन चलिए आपको बताते हैं वो 4 मौके जब टीम इंडिया टेस्ट में 200 से कम का टारगेट हासिल करने से रही है नाकाम।
4. 120 रन बनाम वेस्टइंडीज (1997)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कैरेबियाई सरजमीं पर 1997 के दौरे पर तीसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया कभी नहीं भूल पाएगी। ब्रिजटाउन में खेले गए इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ 120 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया इस मैच में केवल 81 रन के स्कोर पर आउट हो गई और मैच को 38 रन से गंवा दिया।
3.147 रन बनाम न्यूजीलैंड (2024)
टीम इंडिया को 2024 में मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड से 147 रन का लक्ष्य मिला था। इस टारगेट को भारतीय टीम के लिए इतना ज्यादा मुश्किल नहीं माना जा रहा था, लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और टीम 121 रन बनाकर ढ़ेर हो गई। इसके साथ ही भारत को ये मैच 25 रन से गंवाना पड़ा।
2.176 रन बनाम श्रीलंका, गाले (2015)
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 200 से टारगेट में हार का सामना साल 2015 में भी करना पड़ा था। श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका के दौरे पर गाले में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम को श्रीलंका ने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य के सामने टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 112 रन के स्कोर पर ही चलती बनी और टीम को 63 रन से हार का सामना करना पड़ा।
1.194 रन बनाम इंग्लैंड, एजबस्टन (2018)
भारत के लिए टेस्ट में इंग्लैंड का 2018 का दौरा कुछ खास नहीं रहा था। इस दौरे पर भारतीय टीम को एजबेस्टन में खेले गए पहले ही टेस्ट मैच में जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य को टीम इंडिया के द्वारा फिर से हासिल नहीं किया जा सका और दूसरी पारी में वो सिर्फ 162 रन के स्कोर पर आउट हो गए और मैच को 31 रन से हार गए।