# सचिन तेंदुलकर (241*vs ऑस्ट्रेलिया, 2004 एवं 248* vs बांग्लादेश, 2004)
जनवरी 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने 241 रनों की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन मैच की परिस्थिति को देखते हुए कप्तान सौरव गांगुली ने पारी घोषित की और उसी कारण से सचिन अपना तिहरा शतक नहीं लगा सके थे। भारत ने अपनी पहली पारी 705/7 के स्कोर पर घोषित की, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाये।
भारत ने दूसरी पारी में 211/2 का स्कोर बनाया, जिसमें सचिन का योगदान नाबाद 60 रनों का था। इस तरह मैच में उन्होंने बिना आउट हुए 301 रन बनाये। 443 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 357/6 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ हुआ।
दिसंबर 2004 में सचिन के पास एक बार फिर तिहरा शतक लगाने का मौका आया। बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने नाबाद 248 रन बनाये, जो टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। बांग्लादेश की पहली पारी के 184 के जवाब में भारतीय टीम ने 526 रन बनाये। सचिन तेंदुलकर ने आखिरी विकेट के लिए ज़हीर खान (75) के साथ 133 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन ज़हीर के आउट होने के कारण सचिन अपना तिहरा शतक नहीं पूरा कर सके।
दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 202 रन बनाये और भारतीय टीम ने एक पारी और 140 रनों से मुकाबला जीत लिया था। हालाँकि इस मैच में सचिन की जगह 11 विकेट लेने वाले इरफान पठान को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।