#3 इंग्लैंड— वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच रोमांचक रहा। इस सीरीज में क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज टीम में वापसी की और 2019 विश्वकप के बाद वनडे से संन्यास लेने का ऐलान किया। बांए हाथ के बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने पहले मैच में शानदार प्रर्दशन किया। 39 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर का 24वां शतक लगाते हुए 129 गेंदो पर 135 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें दो चौके और 13 छक्के शामिल हैं । इस मैच में वेस्टइंडीज ने कुल मिलाकर 23 छक्के जड़े जो उस वक्त किसी भी टीम की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के थे। यह रिकॉर्ड कुछ ही दिन तक कायम रहा और इसी सीरीज के चौथे वनडे मैच में यह रिकॉर्ड इंग्लैंड ने तोड़ दिया। उस मैच पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पारी में 24 छक्के जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया ।
इंग्लैंड की ओर से उस मैच में जोस बटलर ने 150 बनाए जिसमें 12 छक्के शामिल थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 418 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज लगभग लक्ष्य के काफी करीब पहुंची मगर जीत से 29 रन दूर रह गई। उस मैच में वेस्टइंडीज ने 22 छक्के लगाए और दोनों टीमों ने उस मैच में कुल मिलाकर 46 छक्के लगाए, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं ।