#1 क्रिस गेल — 500 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने क्रिकेट इतिहास में 500 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के 477 छक्कों को पीछे छोड़ा । गेल ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में किया । क्रिस गेल ने इस सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक लगाने के साथ—साथ इस सीरीज में सबसे ज्यादा 39 छक्के जड़े । उन्होंने एक सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को अपने नाम किया हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम था उन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में 23 छक्के जड़े थे। 39 वर्षीय गेल ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया और उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सौ छक्के पूरे कर लिए हैं। वह पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने किसी टीम के विरुद्ध 100 छक्के लगाए। उन्होंने वनडे में चार बार एक पारी में दस या उससे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।