युवराज सिंह द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए गए 4 विश्व रिकॉर्ड

Enter caption

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के उन दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल से ऊपर का समय बिताया है। युवराज सिंह ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में 11 हजार से भी ऊपर रन बनाए हैं। उन्होंने 304 एकदिवसीय मैचों की 274 पारियों में 36.27 की औसत से 8701 रन बनाए हैं। जबकि 40 टेस्ट मैचों की 62 पारियों में 1900 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह ने 58 टी20 मैचों की 52 पारियों में 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए हैं।

1. अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लगातार 6 छक्के:

युवराज सिंह ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टी20 विश्वकप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 लगातार छक्के लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस रिकॉर्ड को अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कोई नहीं तोड़ पाया है।

2. अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तेज अर्धशतक:

युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्वकप 2007 में डरबन में मात्र 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। जो कि अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक विश्व रिकॉर्ड है।

जबकि अगर सिर्फ टी20 क्रिकेट की बात करें तो क्रिस गेल ने बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ और हज़रतुल्लाह जजाई ने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में बाल्ख लीजेंड्स के खिलाफ 12 गेंदों अर्धशतक लगाए हैं।

3. सर्वाधिक 7 बार आईसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ी:

युवराज सिंह विश्व के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंटों में 7 बार फाइनल में प्रवेश किया है। उन्होंने 2000 चैंपियंस ट्रॉफी, 2002 चैंपियंस ट्रॉफी, 2003 वर्ल्डकप, 2007 टी-20 वर्ल्डकप, 2011 वनडे वर्ल्डकप, 2014 टी20 वर्ल्डकप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हिस्सा लिया था।

4. भारत की ओर से दो विश्वकप में मैन ऑफ द सीरीज पाने वाले इकलौते खिलाड़ी:

युवराज सिंह ने 2007 के टी20 विश्वकप और 2011 के एकदिवसीय विश्वकप में अपने आलराउंड प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड हासिल किया था। जो भारत की ओर से एक रिकॉर्ड है।

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links