IPL 2020: मुंबई इंडियंस के 4 युवा खिलाड़ी जिनके ऊपर रहेगी सबकी नजर

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज राहुल चाहर
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज राहुल चाहर

#3 शरफेन रदरफोर्ड

शरफेन रदरफोर्ड
शरफेन रदरफोर्ड

इस लिस्ट में दूसरा नाम है शरफेन रदरफोर्ड का, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी, इस खिलाड़ी की क्षमता को देखते हुए दिल्ली की टीम ने 2 करोड़ रुपए में रदरफोर्ड को खरीदा था। हालांकि आईपीएल 2020 में वह मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दिखेंगे। पिछले साल कैरेबियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने के कारण उन्हें वेस्टइंडीज की टी20 टीम में भी शामिल किया गया है। रदरफोर्ड ने अपने एकमात्र आईपीएल सीजन में 7 मैचों में 135 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 73 रन बनाए थे, साथ ही एक विकेट भी अपने नाम किया था। ऐसे में आगामी सीजन में सभी की नजरें इस उभरते हुए खिलाड़ी पर होंगी।

#2 इशान किशन

इशान किशन
इशान किशन

गुजरात लायंस की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले इशान किशन ने बेहद कम समय में सभी को प्रभावित किया है। निचले क्रम में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी क्षमता की वजह से ही मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को साल 2018 में 6.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस बार भी उन्हें 5.5 करोड़ रुपए की कीमत के साथ मुंबई की ही टीम में रखा गया है। इशान किशन ने अपने आईपीएल करियर में 37 मैचों में 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 695 रन बनाए हैं। जिसमें 34 छक्के और 64 चौके शामिल हैं।

#1 राहुल चाहर

राहुल चाहर
राहुल चाहर

साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले राहुल चाहर ने इस लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह रही कि पिछले साल की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा राहुल चाहर ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के जरिए भारत की टी20 टीम में भी जगह बनाई है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 16 मैचों में 6.77 के इकॉनमी रेट से कुल 15 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में आईपीएल 2020 के दौरान सभी की नजरें इस उभरते हुए खिलाड़ी पर होगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता