आईपीएल (IPL) में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर (MVP) का ख़िताब पिछले कुछ सीजन में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने जीता है। यह ख़िताब उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने पूरे टूर्नामेंट बेहतरीन खेल दिखाया हो। इंडियन प्रीमियर लीग में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर को एक भी बार नहीं जीता, वहीं शेन वॉटसन, सुनील नारेन और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर को एक से अधिक बार जीत चुके हैं। पिछले आईपीएल सीजन जोफ्रा आर्चर को यह अवार्ड पूरे टूर्नामेंट में उनकी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए दिया गया था।
यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में एक ही टीम के खिलाफ 2 शतक लगाए हैं
इस आईपीएल सीजन हमें कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के साथ कुछ युवा खिलाड़ी भी देखने को मिलेंगे, जो अपने खेल के दम पर इस मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का ख़िताब जीत सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 4 युवा खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो पहली बार इस ख़िताब को जीत सकते हैं।
4 युवा खिलाड़ी जो आगामी IPL सीजन में पहली बार मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड जीत सकते हैं
#4 वॉशिंगटन सुंदर
आईपीएल 2021 में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा होंगे। सुंदर के पास गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी की भी कला है और इसका परिचय उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिया था। आगामी सीजन में आरसीबी के लिए सुंदर एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होने वाले हैं। सुंदर के ऊपर पॉवरप्ले में बल्लेबाजों पर लगाम लगते हुए विकेट निकालने की जिम्मेदारी होगी और इसके साथ ही बल्लेबाजी में भी उन्हें जरूरत के हिसाब से अपना योगदान देना होगा। ऐसे में अगर सुंदर अच्छा प्रदर्शन करते है तो फिर वह मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का ख़िताब जीत सकते हैं।
#3 मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस ने पिछले सीजन अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंद और बल्ले दोनों के साथ योगदान दिया था। इस सीजन श्रेयस अय्यर के ना होने से स्टोइनिस को मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठानी होगी और टीम के लिए बल्ले से अहम योगदान देना होगा। इसके अलावा वह गेंद के साथ भी अहम मौकों पर विकेट निकाल कर देने में माहिर हैं। स्टोइनिस के पास दोनों ही विभागों में मैच जिताने की कला है और यही कला दूसरे खिलाड़ियों से उन्हें अलग बनाती है।नए कप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में स्टोइनिस अगर अपना श्रेष्ठ खेल दिखाते हैं तो वह भी इस ख़िताब के जीतने के प्रबल दावेदार बन सकते हैं।
#2 सैम करन
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन पिछले सीजन अपनी नयी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पूरे सीजन अहम रोल निभाते हुए नजर आये थे। करन ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ अपनी टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इस सीजन भी उन्हें अपने उसी प्रदर्शन को दोहराना होगा।
धोनी की कप्तानी में करन के प्रदर्शन में काफी सुधर देखने को मिला है और इस बार को करन ने भी माना है। आगामी आईपीएल में करन से चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। करन अगर अपनी काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन करते हैं तो वह मोस्ट वैल्युएबल का ख़िताब जीत सकते हैं।
#1 इशान किशन
मुंबई इंडियंस के इस युवा बल्लेबाज ने पिछले सीजन अपनी टीम की खिताबी जीत में बल्ले के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। किशन टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। आईपीएल के 13 सालों में केवल 3 ही स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड जीत पाए हैं। ऐसे में किशन अगर इस सीजन अपने बल्ले से ढेर सारे रन बनाते हैं तो फिर वह यह अवार्ड जीतने वाले चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं।