#2 जो रूट (30 साल, 227 दिन)
रूट इंग्लैंड की टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान हैं। 14 अगस्त 2021 को वह कई दिग्गजों को पीछे छोड़ कर इस सूची में शुमार हो गए। जो रूट ने अपने टेस्ट कैरियर में 9 हज़ार रन 30 वर्ष और 227 दिनों की उम्र में बना लिए हैं। उन्होंने यह कारनामा भारत के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेलते हुए पूरा किया। इंग्लैंड की पहली पारी में वह अंत तक टिके रहे और पूरी टीम के ऑल आउट होने तक 180 रन बना कर नाबाद लौटे। रुट 9000 रन के आंकड़े को अपनी 196वीं टेस्ट पारी में हासिल करने में कामयाब हुए।
#1 एलिस्टेयर कुक (30 साल, 159 दिन)
इंग्लैंड के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज़ और कप्तान, एलिस्टेयर कुक ने अपने करियर में 9000 टेस्ट रन 30 वर्ष और 159 दिनों की उम्र में पूरे किये और इस तरह वो सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज हैं। कुक ने यह मुकाम 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल किया था। कुक टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।