किसी भी क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी का यही सपना होता है कि एक दिन वो अपने देश के लिए खेले। हालाँकि सभी को यह मौका नहीं मिलता है। लेकिन जब भी कोई खिलाड़ी अपना डेब्यू करता है तो उस पर अपने पहले मैच में अच्छा करने का काफी दवाब होता है। पूरा देश चाहता है कि नया खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करे और अपने डेब्यू को यादगार बनाये।
कई बड़े खिलाड़ी अपने पहले वनडे मैच में अच्छा करने से चूक जाते हैं। हालांकि 15 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने पहले ही वनडे मैच में शानदार शतक जड़ दिया। इस सूची में 5 एशियाई खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने अपने पहले वनडे मैच में शतक बनाया।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइये नजर डालते हैं उन 5 एशियाई खिलाड़ियों पर जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की:
#5 आबिद अली
आबिद अली का नाम इस सूची में हाल ही में शामिल हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूएई में खेली गयी 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेने के बाद पाकिस्तान ने चौथे वनडे में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया। चौथे वनडे मैच में आबिद अली और साद अली को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ग्लेन मैक्सवेल, उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी ने अर्द्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 277/7 के स्कोर तक पहुंचाया।
आबिद ने पाकिस्तान के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाजी की और शानदार शतक लगाया। आबिद ने 119 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 9 चौके जड़े। दुर्भाग्य से पाकिस्तान यह मैच 6 रन से हार गया था।
#4 इमाम उल हक़
2017 में यूएई में श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद कप्तान सरफराज अहमद ने तीसरे मैच में इमाम उल हक़ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। हसन अली के पांच विकेट की बदौलत श्रीलंका 208 रनों पर सिमट गयी। जवाब में पाकिस्तान की तरफ से ओपनर की जिम्मेदारी दिए जाने पर इमाम ने शानदार शतक जड़ दिया। इमाम ने 125 गेंदों पर 100 रन बनाये।
#3 केएल राहुल
हैरानी की बात यह है कि आज तक अपने पहले वनडे मैच में सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज ने शतक लगाया है और वह कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल हैं। 2016 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच में शतक लगाकर राहुल ने यह उपलब्धि अपने नाम की थी। राहुल अंत तक 100 रन बनाकर नाबाद रहे और भारतीय टीम को जीत दिलाकर लौटे।
#2 मार्क चैपमैन
वर्तमान में न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले मार्क चैपमैन अपने करियर के शुरूआती दिनों में हांगकांग की तरफ से खेलते थे। उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप 2015 में यूएई के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए चैपमैन ने 116 गेंदों पर 124 रनों की नाबाद पारी खेली।
#1 सलीम इलाही
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज सलीम इलाही डेब्यू वनडे मैच में शतक लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज थे। इलाही ने 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में गुजरांवाला में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। इलाही ने 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी और पाकिस्तान को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।