#3 केएल राहुल
हैरानी की बात यह है कि आज तक अपने पहले वनडे मैच में सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज ने शतक लगाया है और वह कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल हैं। 2016 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच में शतक लगाकर राहुल ने यह उपलब्धि अपने नाम की थी। राहुल अंत तक 100 रन बनाकर नाबाद रहे और भारतीय टीम को जीत दिलाकर लौटे।
#2 मार्क चैपमैन
वर्तमान में न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले मार्क चैपमैन अपने करियर के शुरूआती दिनों में हांगकांग की तरफ से खेलते थे। उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप 2015 में यूएई के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए चैपमैन ने 116 गेंदों पर 124 रनों की नाबाद पारी खेली।
#1 सलीम इलाही
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज सलीम इलाही डेब्यू वनडे मैच में शतक लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज थे। इलाही ने 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में गुजरांवाला में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। इलाही ने 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी और पाकिस्तान को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।