Asian Spin Bowlers Hat-Trick in Tests: टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल फॉर्मेट माना जाता है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाज से गेंदबाज के लिए खास चुनौती सामने होती है। जहां कभी-कभी बल्लेबाज और गेंदबाज ऐसा कमाल कर जाते हैं, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाता है। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नोमान अली ने किया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक करने का कारनामा किया है।
मुल्तान में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में नोमान अली ने पहले ही दिन कमाल कर दिखाया और कैरेबियाई टीम के 3 बल्लेबाजों को 3 गेंद में चलता कर 38 साल की उम्र में हैट्रिक करने का कमाल किया। हालांकि, नोमान टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज नहीं हैं। उनसे पहले भी कुछ गेंदबाजों ने कमाल किया है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 5 एशियाई स्पिन गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट में हैट्रिक लेने का कमाल किया है।
5. नोमान अली (पाकिस्तान, 2025) बनाम वेस्टइंडीज
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नोमान अली ने इतिहास रच दिया है। 38 साल के नोमान अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन उन्होंने हैट्रिक का कमाल किया। उन्होंने वेस्टइंडीज की पारी के 12वें ओवर में ही पहली गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स, दूसरी गेंद पर तेविन इमलाच और तीसरी गेंद पर केविन सिंक्लेयर को आउट कर पाकिस्तान के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने।
4. रंगना हेराथ (श्रीलंका, 2016) बनाम ऑस्ट्रेलिया
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ ने सालों तक अपनी फिरकी का कमाल दिखाया। उन्होंने अपने करियर में हैट्रिक लेने का खास मुकाम हासिल किया है। रंगना हेराथ ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल में खेले गए टेस्ट मैच में हैट्रिक ली थी। उन्होंने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एडम वोग्स, पीटर नेविल और मिचेल स्टार्क को लगातार 3 गेंद में अपना शिकार बनाते हुए ये खास कमाल किया था।
3. सोहाग गाजी (बांग्लादेश, 2013) बनाम न्यूजीलैंड
एशियाई क्रिकेट की कमजोर मानी जाने वाली टीम बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज सोहाज गाजी ने साल 2013 में कमाल कर दिखाया था। चटगांव में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में इस बांग्लादेशी गेंदबाज ने हैट्रिक लेने का कमाल किया था। उन्होंने इस मैच में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में कोरी एंडरसन, बीजे वाटलिंग और डग ब्रेसवेल को लगातार गेंदों में चलता किया था।
2. आलोक कपाली (बांग्लादेश, 2003) बनाम पाकिस्तान
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी आलोक कपाली एशिया की तरफ से टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे स्पिन गेंदबाज बने थे। उन्होंने 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में खेले गए टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के शब्बीर अहमद, दानिश कनेरिया और उमर गुल को लगातार 3 गेंदों में आउट किया था।
1. हरभजन सिंह (भारत, 2001) बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे हरभजन सिंह ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही हैट्रिक का कमाल किया था। साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में भज्जी ने हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 72वें ओवर में रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न को लगातार 3 गेंद में चलता कर हैट्रिक लेने का कमाल किया है।