# 4 एबी डीविलियर्स (औसत - 82.77)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पर्दापण 2 फरवरी 2005 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर शानदार रहा। क्रिकेट के सीमित प्रारूप में डीविलियर्स मैदान की चारों दिशाओं में शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें इस अदभुत बल्लेबाजी के कारण 'मिस्टर 360' के नाम से भी जाना जाता है।
डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल मैच फिनिशर रहे हैं, उनके आंकड़े ये कहानी बयाँ करते हैं। उन्होंने दूसरी पारी में 59 पारी ऐसी खेली हैं, जिनमें दक्षिण अफ्रीका मैच जीतने में सफल रही है। उन्होंने इन 59 पारियों में 82.77 की शानदार औसत से 2566 रन बनाए हैं। इस दौरान डीविलियर्स ने 5 शतक व 18 अर्धशतक भी अपने नाम दर्ज किए हैं। लक्ष्य का सफल पीछा करते हुए उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 136 रन रहा है। वह इस बीच 28 पारियों में नाबाद भी रहे।