#4 मोहम्मद शहजाद
अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को भले ही आईपीएल में खेलने का मौका न मिला हो लेकिन वह टी-20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। एशिया कप में भारत के खिलाफ भी उन्होंने विस्फोटक पारी खेली थी। टी-10 क्रिकेट में उन्होंने 12 गेंद पर ही अर्धशतक बना डाला। ऐसे में अगर वह टी-20 मैच के पूरे 20 ओवर टिके रहते हैं तो क्रिस गेल का रिकॉर्ड जरुर तोड़ सकते हैं।
#3 आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज है। उन्होंने इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रनों की पारी खेली थी। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार 150 रनों का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं। फिंच भी कई टी-20 लीग में हिस्सा लेते हैं। वह दिन ज्यादा दूर नहीं दिखता जब फिंच गेल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें