#2 एबी डीविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने इसी साल अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बावजूद वह टी-20 लीग में लगातार हिस्सा ले रहे हैं। वह आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आयेंगे। डीविलियर्स भले ही सलामी बल्लेबाज नहीं हैं लेकिन इस रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 148 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं और उनका सबसे बड़ा स्कोर 133 रन है। आने वाले समय में वह गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार हैं।
#1 रोहित शर्मा
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी उनके नाम सबसे ज्यादा 4 शतक दर्ज हैं। रोहित वनडे में 3 दोहरे शतक बना चुके हैं और लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय का सबसे तेज शतक भी उन्हीं के नाम दर्ज है। रोहित पारी की शुरुआत धीमी करते हैं लेकिन जिस दिन उन्होंने तेज शुरुआत की और अंत तक टिके रहे तो आसानी से गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें