वनडे की एक पारी में चौके-छक्के से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

Barbados India West Indies Cricket
Barbados India West Indies Cricket

टी20 क्रिकेट के ईजाद के साथ ही टेस्ट हो या वनडे, हर प्रारूप के खेलने के तरीकों में बदलाव आया। ज्यादातर खिलाड़ी सभी प्रारूप में तेजी से रन बनाने की कोशिश करने लगे। खासकर वनडे क्रिकेट में ज्यादातर बल्लेबाज शुरु से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में कई बल्लेबाज अपनी पारी में लगातार चौके-छक्के लगाते रहते हैं।

कई ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो चौके-छक्के से काफी ज्यादा रन बनाते हैं और ये बल्लेबाज बड़ी-बड़ी पारियां खेलने में सक्षम हैं। इस लिस्ट में कई ऐसे बल्लेबाजों के नाम हैं, जिन्होंने चौके-छक्के से काफी ज्यादा रन बनाए हैं। तो आइए जानते हैं कि वनडे क्रिकेट की एक पारी में चौके-छक्के से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज कौन-कौन से हैं।

वनडे की एक पारी में चौके-छक्के से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

5.रोहित शर्मा

India v England - 1st One Day International
India v England - 1st One Day International

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में पाचवें पायदान पर हैं। उन्होंने 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त दोहरा शतक जड़ा था। रोहित ने 158 गेंद पर 209 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में रोहित ने 12 चौके और 16 छक्के लगाए थे और कुल 144 रन चौके-छक्के से बनाए थे।

4.शेन वॉटसन

शेन वॉटसन
शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने 11 अप्रैल 2011 को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 96 गेंद पर 185 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली थी। अपनी इस पारी में वॉटसन ने 15 चौके और 15 छक्के लगाए थे और कुल 150 रन सिर्फ चौके-छक्के से ही बना डाले थे। वो इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं।

3. इशान किशन

Barbados India West Indies Cricket
Barbados India West Indies Cricket

इस लिस्ट में भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 169 गेंद पर 210 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस दौरान इशान किशन ने 24 चौके और 10 छक्के लगाए थे और 156 रन चौके-छक्के से बटोरे थे।

2.मार्टिन गप्टिल

New Zealand v Netherlands - 3rd ODI
New Zealand v Netherlands - 3rd ODI

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने वर्ल्ड कप 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रनों की नाबाद मैराथन पारी खेली थी। उन्होंने ये रन सिर्फ 163 गेंद पर बनाया था। अपनी इस पारी में गप्टिल ने 24 चौके और 11 छक्के लगाए थे और कुल 162 रन चौके-छक्के से बनाए थे।

1.रोहित शर्मा

England v India - 1st ODI: Royal London One-Day Series
England v India - 1st ODI: Royal London One-Day Series

रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी। ये वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। रोहित ने अपनी इस पारी में 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे और कुल 186 रन चौके-छक्के से बनाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now