4.शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने 11 अप्रैल 2011 को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 96 गेंद पर 185 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली थी। अपनी इस पारी में वॉटसन ने 15 चौके और 15 छक्के लगाए थे और कुल 150 रन सिर्फ चौके-छक्के से ही बना डाले थे। वो इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं।
3. इशान किशन
इस लिस्ट में भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 169 गेंद पर 210 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस दौरान इशान किशन ने 24 चौके और 10 छक्के लगाए थे और 156 रन चौके-छक्के से बटोरे थे।
2.मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने वर्ल्ड कप 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रनों की नाबाद मैराथन पारी खेली थी। उन्होंने ये रन सिर्फ 163 गेंद पर बनाया था। अपनी इस पारी में गप्टिल ने 24 चौके और 11 छक्के लगाए थे और कुल 162 रन चौके-छक्के से बनाए थे।
1.रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी। ये वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। रोहित ने अपनी इस पारी में 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे और कुल 186 रन चौके-छक्के से बनाए थे।