टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, कई दिग्गज प्लेयर्स का नाम शामिल

वीरेंदर सहवाग टेस्ट क्रिकेट में भी काफी तेजी के साथ खेलते थे
वीरेंदर सहवाग टेस्ट क्रिकेट में भी काफी तेजी के साथ खेलते थे

टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर बल्लेबाज पूरा समय लेकर खेलते हैं। वहां पर बल्लेबाजों को स्ट्राइक रेट की चिंता नहीं होती है। पूरी तरह से निगाहें जमाने के बाद ही बल्लेबाज अपने शॉट्स खेलते हैं और केवल कमजोर गेंदों पर ही चौका-छक्का लगाते हैं। हालांकि कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी वनडे की तरह बल्लेबाजी की है।

इन बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं और ये रन उन्होंने आक्रामक अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। टेस्ट इतिहास में अब तक कई बल्लेबाजों ने तिहरे शतक जड़े हैं और इनमें से कुछ बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ये तिहरा शतक लगाया है। तो आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाया है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

1.वीरेंदर सहवाग, 278 गेंद, 2008, चेन्नई

First Test - India v South Africa: Day 3
First Test - India v South Africa: Day 3

वीरेंदर सहवाग ने इस मुकाबले में 304 गेंद पर 319 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। 300 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद उनकी स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा थी जो कि एक रिकॉर्ड है। उन्होंने अपनी इस पारी में 42 चौके और 5 छक्के जड़े थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में चेन्नई टेस्ट मैच में सहवाग ने सिर्फ 278 गेंदों पर तिहरा शतक लगाया था। ये मैच ड्रॉ रहा था। राहुल द्रविड़ ने भी इस मुकाबले में 111 रनों की पारी खेली थी।

2.मैथ्यू हेडन, 362 गेंद, 2003, पर्थ

मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के नाम भी तेज तिहरे शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने पर्थ में जिम्ब्बावे के खिलाफ 437 गेंद पर 380 रनों की मैराथन पारी खेली थी और अपनी पारी में 38 चौके और 11 छक्के लगाए थे। हेडन ने अपना तिहरा शतक 362 गेंद पर पूरा किया था। ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच आसानी से एक पारी और 175 रनों से अपने नाम कर लिया था।

3.वीरेंदर सहवाग, 364 गेंद, 2004, मुल्तान

South Africa v India 1st Test - Day 3
South Africa v India 1st Test - Day 3

वीरेंदर सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ कई जबरदस्त पारियां खेली हैं। उन्होंने पाकिस्तान की ही धरती पर मुल्तान में जबरदस्त तिहरा शतक जड़ा था। 2004 में भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी और मुल्तान में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा था। भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 675 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। सहवाग ने 375 गेंद पर 309 रनों की मैराथन पारी खेली थी, जिसमें 39 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

उन्होंने 364 गेंद पर अपना तिहरा शतक पूरा किया था और जब 295 रन पर थे तो सकलैन मुश्ताक की गेंद पर छक्का लगाकर तिहरा शतक पूरा किया था। सहवाग ने शोएब अख्तर, मोहम्मद समी और सकलैन मुश्ताक जैसे गेंदबाजों के खिलाफ ये रन बनाए थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर 336 रनों की मैराथन साझेदारी की थी। ये वही मैच है जब राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर के 194 रन पर होने के बावजूद पारी घोषित कर दी थी।

4.करुण नायर, 381 गेंद, 2016, चेन्नई

Australia A v India A
Australia A v India A

करुण नायर ने ये तिहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में चेन्नई में खेले गए पांचवे टेस्ट मैच में लगाया था। उन्होंने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ा था। नायर ने 381 गेंद पर ये तिहरा शतक लगाया था और अपनी पारी में उन्होंने 32 चौके और 4 छक्के लगाए थे। करुण नायर ने सिर्फ एक ही दिन में 232 रन बना दिए थे।

उन्होंने अपना शतक 185 गेंद पर, दोहरा शतक 306 गेंद पर और आखिरी 102 रन सिर्फ 76 गेंदों पर बनाए थे। इस मुकाबले में के एल राहुल ने भी 199 रनों की पारी खेली थी और सिर्फ 1 रन से अपने दोहरे शतक से चूक गए थे। भारत ने ये मैच पारी और 75 रनों से जीता था।

5. क्रिस गेल, 393 गेंद, 2010, गॉल

Third Test - Australia v West Indies: Day 2
Third Test - Australia v West Indies: Day 2

क्रिस गेल ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में ये तिहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 437 गेंद पर 333 रनों की पारी खेली थी जो बाद में उनका जर्सी नंबर भी बन गया। अपनी इस पारी में उन्होंने 34 चौके और 9 छक्के लगाए थे। हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद ये मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications