टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर बल्लेबाज पूरा समय लेकर खेलते हैं। वहां पर बल्लेबाजों को स्ट्राइट रेट की चिंता नहीं होती है। पूरी तरह से निगाहें जमाने के बाद ही बल्लेबाज अपने शॉट्स खेलते हैं और केवल कमजोर गेंदों पर ही चौका-छक्का लगाते हैं। हालांकि कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी वनडे की तरह बल्लेबाजी की है।
ये भी पढ़ें: 5 ऐसे मैच जब वीरेंदर सहवाग ने 200 से ज्यादा रन बनाए, कई विस्फोटक पारियां शामिल
इन बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं और ये रन उन्होंने आक्रामक अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। टेस्ट इतिहास में अब तक कई बल्लेबाजों ने तिहरे शतक जड़े हैं और इनमें से कुछ बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ये तिहरा शतक लगाया है। तो आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से 5 बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाया है।
1.वीरेंदर सहवाग, 278 गेंद, 2008, चेन्नई
वीरेंदर सहवाग ने इस मुकाबले में 304 गेंद पर 319 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। 300 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद उनकी स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा थी जो कि एक रिकॉर्ड है। उन्होंने अपनी इस पारी में 42 चौके और 5 छक्के जड़े थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में चेन्नई टेस्ट मैच में सहवाग ने सिर्फ 278 गेंदों पर तिहरा शतक लगाया था। ये मैच ड्रॉ रहा था। राहुल द्रविड़ ने भी इस मुकाबले में 111 रनों की पारी खेली थी।