वनडे क्रिकेट में पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

विराट कोहली और रोहित शर्मा
विराट कोहली और रोहित शर्मा

क्रिकेट के खेल में हर समय एक से बढ़कर एक बल्लेबाज निकले हैं। अगर बात वनडे क्रिकेट की करें, तो पिछले दो दशकों में सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, जैक कैलिस, इंज़माम उल हक, रिकी पोंटिंग, एमएस धोनी, कुमार संगकारा, महेला जयवर्द्धने और सौरव गांगुली जैसे बल्लेबाजों ने 50 ओवरों के इस प्रारूप में अपना वर्चस्व स्थापित किया।

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, विलियमसन, पुजारा शामिल नहीं

इसी फेहरिस्त को आगे बढ़ाते हुए इस दशक में भी कई बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में लगातार नए आयाम हासिल कर रहे हैं। पिछले 5 वर्षों में कुछ बल्लेबाजों ने क्रिकेट के इस प्रारूप में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। आइये देखते हैं ये 5 बल्लेबाज कौन हैं -

नोट:

यह आंकड़े 1 अगस्त 2014 से लेकर 31 जुलाई 2019 तक के हैं। रॉस टेलर ने इस अवधि में 60 से ऊपर की औसत से 4048 रन बनाए और वह छठे स्थान पर रहे। धवन, डिकॉक और अमला भी इस सूची से बाहर हैं। स्टीव स्मिथ इस सूची में 14वें पायदान पर हैं।

5. फाफ डू प्लेसी

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं

फाफ डू प्लेसी हमेशा ही अपनी टीम के संकटमोचक बन कर उभरे हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।

दक्षिण अफ़्रीकी टीम के कप्तान डू प्लेसी ने पिछले पांच सालों में 96 मैच खेलते हुए, 91 पारियों में 57.96 की शानदार औसत से 4405 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। डू प्लेसी का उच्चतम स्कोर 185 और स्ट्राइक रेट 89.97 का रहा है।

4. केन विलियमसन

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन
न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन

न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन इस सूची में चौथे स्थान पर काबिज हैं। वह अपनी टीम की रीढ़ की हड्डी साबित हुए हैं। विलियमसन ने पिछले पांच सालों में 95 मैचों की 93 पारियों में 52.15 की औसत से कुल 4433 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 82.93 और उच्चतम स्कोर 148 का रहा है। विलियमसन ने इस दौरान 10 शतक और 28 अर्धशतक लगाये हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

3.जो रुट

इंग्लिश बल्लेबाज जो रुट
इंग्लिश बल्लेबाज जो रुट

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रुट ने अपनी टीम को वनडे में स्थायित्व प्रदान किया है। उन्होंने इंग्लैंड को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। पिछले पांच सालों में रुट ने 111 मैचों की 105 पारियों में 56.18 की औसत से 4888 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 89.18 और उच्चतम स्कोर नाबाद 133 रन रहा है। उन्होंने इस दौरान 15 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं।

2. रोहित शर्मा

भारतीय उपकप्तान 'हिटमैन' रोहित शर्मा
भारतीय उपकप्तान 'हिटमैन' रोहित शर्मा

भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले पांच सालों में 92 मैचों की 92 पारियों में 264 के उच्चतम स्कोर के साथ कुल 5231 रन बनाए हैं। रोहित ने ये रन 64.58 की औसत और 96.74 की स्ट्राइक रेट से बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 23 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित ने पिछले पांच सालों में वनडे क्रिकेट सबसे ज्यादा 167 छक्के लगाए हैं।

1. विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान व रन मशीन विराट कोहली ने पिछले पांच सालों में अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने इन पांच सालों में 102 मैचों की 102 पारियों में सर्वाधिक 5652 रन बनाए हैं। विराट का औसत 68.92 रहा है जो बाकी सबसे कहीं ज्यादा है। कोहली ने ये रन 96.35 की स्ट्राइक रेट से बनाये हैं और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 160 रन रहा है।

वनडे क्रिकेट के नम्बर एक बल्लेबाज किंग कोहली ने इस अवधि में 22 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनसे ज्यादा शतक सिर्फ रोहित शर्मा (23) ने लगाए हैं। कोहली ने सबसे ज्यादा 508 चौके भी लगाए हैं। उनके बाद लिस्ट में आठवें स्थान पर काबिज शिखर धवन का नम्बर आता है जिन्होंने 505 चौके लगाए हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications