3.जो रुट
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रुट ने अपनी टीम को वनडे में स्थायित्व प्रदान किया है। उन्होंने इंग्लैंड को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। पिछले पांच सालों में रुट ने 111 मैचों की 105 पारियों में 56.18 की औसत से 4888 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 89.18 और उच्चतम स्कोर नाबाद 133 रन रहा है। उन्होंने इस दौरान 15 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं।
2. रोहित शर्मा
भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले पांच सालों में 92 मैचों की 92 पारियों में 264 के उच्चतम स्कोर के साथ कुल 5231 रन बनाए हैं। रोहित ने ये रन 64.58 की औसत और 96.74 की स्ट्राइक रेट से बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 23 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित ने पिछले पांच सालों में वनडे क्रिकेट सबसे ज्यादा 167 छक्के लगाए हैं।
Edited by सावन गुप्ता