1. विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान व रन मशीन विराट कोहली ने पिछले पांच सालों में अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने इन पांच सालों में 102 मैचों की 102 पारियों में सर्वाधिक 5652 रन बनाए हैं। विराट का औसत 68.92 रहा है जो बाकी सबसे कहीं ज्यादा है। कोहली ने ये रन 96.35 की स्ट्राइक रेट से बनाये हैं और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 160 रन रहा है।
वनडे क्रिकेट के नम्बर एक बल्लेबाज किंग कोहली ने इस अवधि में 22 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनसे ज्यादा शतक सिर्फ रोहित शर्मा (23) ने लगाए हैं। कोहली ने सबसे ज्यादा 508 चौके भी लगाए हैं। उनके बाद लिस्ट में आठवें स्थान पर काबिज शिखर धवन का नम्बर आता है जिन्होंने 505 चौके लगाए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।